SSC GD Recruitment 2022 कुल पदों की संख्या 24369 ऑनलाइन अप्लाई करे

SSC GD Recruitment 2022 in hindi : अगर आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण है और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है (SSC GD Recruitment)आप सभी के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा जनरल ड्यूटी कांस्टेबल SSC GD Constable Recruitment के 24569 पदों पर सीधी भर्ती हेतु SSC GD Constable 2022 Notification जारी किया है,| आवेदन से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे SSC GD Total posts , post detail,SSC GD age limit,SSC GD qualification, Application Fee व् notification Pdf download LINK निचे दिए गए है कृपया पूरा पढ़े

SSC GD Constable Recruitment 2022 in hindi

अगर आप SSC GD में Constable बनना चाहते है तो आपके लिए SSC GD Constable Recruitment 2022 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर पूरा notification दिया हुआ है जिसका लिंक आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा कृपया पूरा पढ़े |टोटल पोस्ट की संख्या व् जानकारी निचे दी गयी है(SSC GD Constable Recruitment 2022)

ठान लिया है मन में ये भर्ती छोड़ेंगे नहीं|
वर्दी का है सपना,अबकी बार वर्दी छोड़ेंगे नहीं

jnvpalghar.in

ssc gd constable vacancy 2022 notificationTotal posts & post detail

अगर कुल पदों की संख्या की बात की जाए तो इस बार काफी ज्यादा मात्रा में भर्ती निकली है| कुल पोस्ट है वह 24369 है तो अगर आप काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे GD कांस्टेबल के भर्ती का तो वह मौका आ गया है और नीचे आपको पोस्ट वाइज डिटेल दी गई है वह आप एक बार जरूर देखें |इस बार पोस्ट ज्यादा है यानि आपका चयन होने का चांस भी ज्यादा है|

Force MaleFemaleTotal
BSF8922157510497
CISF9010100
CRPF83805318911
SSB10412431284
ITBP13712421613
AR169701697
SSF7825103
NCB164

SSC GD Recruitment notification age limit

अगर हम अन्य सरकारी नौकरियों की बात करे तो age limit ज्यादातर 18 वर्ष से शुरू होती है | ssc gd constable vacancy 2022 की भर्ती में आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक रखा गया है|उम्मीदवारों का जन्म 02-01-2000 से पहले और 01-01-2005 के बाद का नहीं होना चाहिए। हालांकि, ऊपरी आयु में तीन (03) वर्ष की छूट के बाद, उम्मीदवार का जन्म 02-01-1997 से पहले नहीं होना चाहिए है।

#आयु में छूट नियमानुसार है|

आयु सम्बन्धी सामान्य प्रश्नसामान्य जानकारी
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु (आयु में छूट नियम के अनुसार)23 वर्ष

SSC GD Recruitment 2022 notification eligibility criteria or qualification

अगर qualification की बात करें तो इसमें योग्यता के लिए आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है इसमें केवल दसवीं पास मांगा गया है अगर आप दसवीं पास है तो आराम से आवेदन कर सकते हैं इसलिए आप खुशी-खुशी यह फार्म भर सकते हैं और इसकी तैयारी कर सकते हैं|

योग्यता
दसवीं पास या समकक्ष

ssc gd constable vacancy 2022 notification Application Fees

एसएससी की भर्ती में फीस बहुत ही कम रखी जाती है इस भर्ती में भी फीस बहुत कम है आप सामान्य वर्ग से हैं तो केवल ₹100 में यह फार्म भर सकते हैं और अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं तो आप बिना किसी शुल्क के फॉर्म भर सकते हैं सभी महिलाओं के लिए भी यह फार्म शुल्क मुक्त है

आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए: रु, 100/-
सभी वर्ग की महिलाओ के लिए/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी के लिए : शून्य
भुगतान का प्रकार: डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग

ssc gd constable vacancy notification Important Dates or Last Date

किसी भी फॉर्म को भरने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करना चाहिए, यहां मैं आपको बताऊंगा इस फॉर्म की प्रारंभ तिथि क्या है और अंतिम तिथि क्या है| सही रहेगा की अंतिम तिथि से पहले ही फार्म भर ले क्योंकि कई बार अंतिम तिथि को सर्वर बहुत डाउन रहता है फार्म नहीं भरा जाता या अगर फार्म भरा जाता है तो फीस नहीं कटती तो नुकसान आपका हो जाएगा

दिनांक सामान्य प्रश्नसामान्य जानकारी
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क के भुगतान की प्रारंभिक तिथि: 27-10-2022
ऑनलाइन आवेदन करने और शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि: 30-11-2022
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय:01-12-2022
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि:जनवरी 2023

SSC GD Recruitment 2022 notification Important Links

जितने भी आवश्यक लिंक है यहां आपको दिए जा रहे हैं जिससे आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई का लिंक भी दिया जा रहा है जितने भी महत्वपूर्ण लिंक है निचे दिए जा रहे हैं| क्लिक करे पर क्लीक कर के आप वेबसाइट पर जा सकते है|

लिंक का नामलिंक
ऑनलाइन आवेदनयहाँ क्लिक करे
अधिसूचनायहाँ क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करे
नयी सरकारी नौकरी यहाँ क्लिक करे

SSC GD Recruitment 2022 notification How to apply

सभी आवश्यक लिंक तो दे दिए गए हैं ऊपर लेकिन आपको थोड़ा बहुत पता होना चाहिए कि आप को आवेदन कैसे करना है यहां थोड़ी सी जानकारी दी गई है जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा की क्या-क्या करना है|

  1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट SSC.NIC.IN (लिंक उपर दिया गया है) पर जाएं।
  2. SSC विकल्प में आपकी जो भर्ती है उसका चयन करें।
  3. अप्लाई नाउ या रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  4. मूल विवरण भरें और एक पंजीकरण संख्या और पासवर्ड उत्पन्न करें।
  5. फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  6. अब पूछे गए सभी व्यक्तिगत, योग्यता विवरण दर्ज करें।
  7. अंतिम सबमिशन से पहले विवरण का सावधानीपूर्वक पूर्वावलोकन करें।
  8. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  9. भविष्य के संदर्भ के लिए उत्पन्न रसीद और आवेदन शुल्क का एक प्रिंटआउट लें।
  10. अब आपका आवेदन सम्पूर्ण हो गया है|

SSC GD Recruitment important documents

कोई भी सरकारी नौकरी हो अगर आपको उसका आवेदन करना है तो आपको पता होना चाहिए कि उसके आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है यहां मैं आपको SSC GD Recruitment के फार्म में काम आने वाले आवश्यक दस्तावेजों का बता रहा हूं आप इतने दस्तावेज लेकर ही फार्म को भरने के लिए जाए |

  1. 10th की मार्कशीट
  2. अगर पहले से फॉर्म भरा है SSC का तो रजिस्ट्रेसन नंबर व पासवर्ड
  3. फोटो
  4. हस्ताक्षर
  5. अंगूठे का निशान
  6. ईमेल आई. डी.

SSC GD Recruitment notification Pdf download

फार्म अप्लाई करने से पहले आपको चाहिए कि उसका जो Pdf है notification Pdf पूरा जरूर पढ़ ले क्योंकि कई बार किसी भी वेबसाइट पर टाइपिंग में गलती हो जाती है अतः सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक से SSC GD recruitment 2022 notification Pdf download करें और के बाद उसे पूरा पढ़ें | पूरा पढ़ने के बाद ही आवेदन करें यह बहुत जरूरी है आप हमेशा ध्यान में रखें

ssc gd constable recruitment process, ssc gd constable notification pdf, ssc gd constable notification pdf in hindi, ssc gd constable notification pdf 2020, ssc gd constable recruitment 2021 physical test details, ssc gd constable 2021 recruitment process, ssc gd constable 2022 notification pdf download, ssc gd constable recruitment 2021 exam pattern, ssc gd constable upcoming vacancy, ssc gd constable upcoming vacancy 2023, ssc gd constable upcoming vacancy 2021, ssc gd constable update notification, ssc constable gd upcoming notification latest news, ssc gd constable recruitment 2021 form fill up, ssc gd constable meaning, and ssc gd constable 2021 selection process

ssc gd constable recruitment 2022, ssc gd constable recruitment 2022 site freshrojgar.com, ssc gd constable recruitment 2021, ssc gd constable recruitment 2022 r=h srkresult.com, ssc gd constable recruitment 2023, ssc gd constable recruitment 2022 23, ssc gd constable recruitment 2022 r=h skalert.in, and ssc gd constable recruitment 2022 syllabus

ssc gd constable total vacancy 2021, ssc gd constable recruitment 2021 physical test details, ssc gd constable recruitment 2021 hall ticket download, ssc gd constable 2018 total vacancy, ssc gd constable recruitment 2021 last date to apply, ssc gd constable 2023 total vacancy, how to apply ssc gd constable recruitment 2021, and ssc gd constable 2021 selection process

ssc gd recruitment 2022 age limit, ssc gd recruitment 2022 assam, ssc gd recruitment 2022 age, ssc gd recruitment 2022 apply date, ssc gd recruitment 2022 assam career, ssc gd recruitment 2022 age relaxation, ssc gd recruitment 2022 apply online date, and ssc gd vacancy 2022 age limit

ssc gd constable recruitment 2022, ssc gd constable recruitment 2022 notification, ssc gd constable recruitment 2022-23, ssc gd constable recruitment 2022 sarkari result, ssc gd head constable recruitment 2022, ssc gd ssb head constable recruitment 2022, and ssc gd constable recruitment 2021 result 2022

Leave a Comment